जाको राखे साइयां मार सके न कोय, पुलिस कर्मी ने बचाई युवक की जान

बरेली। इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 13020 के चलने के उपरांत एक व्यक्ति गाड़ी के चलती दशा में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान मोहर सिंह कुशवाहा ने गाड़ी के तरफ जा रहे व्यक्ति को चलती दशा में गाड़ी पर न चढ़ने हेतु आवाज लगाकर एवं टॉर्च जलाकर मना किया फिर भी उक्त व्यक्ति ने अनसुना कर गाड़ी में चढ़ने का प्रयास करने लगा जिसके फलस्वरूप वह पायदान से नीचे फिसल कर प्लेटफार्म और गाड़ी के गैप के अंदर चला गया। जिसे देखकर बिना समय गवाए ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने त्वरित कार्यवाई करते हुए गाड़ी के पास पहुंचकर उस यात्री को खींचकर बाहर निकालकर गाड़ी में सुरक्षित चढ़ा दिया। उस जवान के ड्यूटी के दौरान अलर्ट होने के कारण उक्त यात्री का जान बचाया जा सका। उक्त यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल के जवान मोहर सिंह कुशवाहा को हृदय से धन्यवाद दिया एवं वहां पर उपस्थित सभी यात्रियों ने भी जवान के साहसिक कार्यों को देखकर भूरि – भूरि प्रशंसा की।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE