खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर स्कूल कचनेरा फिर से बना चैंपियन

बरेली, देवरनियां। विकास खंड रिछा (दमखोदा ) की न्याय पंचायत कचनारी के परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कचनेरा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। यूपीएस कचनेरा परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ विवेक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
जूनियर स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में यूपीएस कचनेरा के लविश कुमार,200 मीटर में कचनेरा के संदीप कुमार,लंबी कूद में कचनेरा के अनुज शर्मा व ऊंची कूद में कंपोजिट स्कूल खड़ारामनगर के नितिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर स्तर बालिका वर्ग में यूपीएस कचनेरा की शिवानी लंबी कूद,100 मीटर दौड़ में यूपीएस मिलक पिछोड़ा की रजनी,200 मीटर में मीरा तथा ऊंची कूद में मिलक पिछोड़ा की नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनुज कुमार ,100 मीटर में पीएस मिलक पिछोड़ा के मो० अल्फैज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मिलक पिछोड़ा की आसिया,100 मीटर में मिलक पिछोड़ा की अलसिफा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित बीईओ विवेक शर्मा एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष और दमखोदा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गंगवार एंवम संकुल शिक्षकों द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिताओं के आयोजन में जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष बी डी आर्य, टीएससीटी प्रदेश आईटी सेल प्रभारी जितेंद्र मोहन वर्मा,कोषाध्यक्ष पंकज सिंह, ब्लॉक स्काउट मास्टर अरविंद कुमार, संकुल शिक्षक राधेश्याम, सी पी सिंह,उमेश चंद्र, शराफत हुसैन,जगमोहन सिंह, शशि गंगवार, विनोद पटेल,त्रिवेणी सिंह, प्रेमप्रकाश,उत्कर्ष शेखर,राज प्रकाश,ममता, राजकुमारी, सरस्वती गंगवार,खेल अनुदेशक प्रमोद कुमार,विनोद गंगवार एवं सरिता आदि की उपस्थिति रही।


 

बीईओ ने बांटी खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को ड्रेस

देवरनियां। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष/ ब्लॉक अध्यक्ष एवं यूपीएस कचनेरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज गंगवार के द्वारा खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालक बालिकाओं को उनके मनोबल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलकूद हेतु प्रिंटेड ड्रेस खंड शिक्षा अधिकारी विवेक शर्मा के हाथों वितरित कराई गयी।खेलकूद की ड्रेस प्राप्त कर बच्चों के चेहरे पर चमक और मनोबल देखने लायक था।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन एवं संयम लाता है और इस कार्य में उनके शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।जो शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों को नियमित खेलकूद व अनुशासन सिखाते हैं वो बच्चे देश के उत्तम एवं स्वस्थ हैं नागरिक बनते हैं।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE