Kangana Ranaut ने फ्यूचर प्लानिंग को लेकर कट टू कट की बात,फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।

News update up :-  बॉलीवुड में एक्टिंग से लेकर राजनीति करियर तक, Kangana Ranaut ने फ्यूचर प्लानिंग को लेकर कट टू कट की बात
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में कंगना ने जागरण संवादी के मंच पर शिरकत की और इस दौरान कई अहम पहलूओं पर खुलकर बात की। इसके साथ-साथ अभिनेत्री ने फिल्मी करियर और राजनीति करियर में फ्यूचर प्लानिंग के बारे में भी चर्चा की है।
यतींद्र मिश्र, नई दिल्ली। दर्द और अपमान उस लड़की को विद्रोह की राह पर तो ले गया, मगर वहां भी वह चमकी सितारे की तरह। सिनेमा के पर्दे पर दिखी तो चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता और राजनीति में उतरी तो जीता जनता का दिल। नई दिल्ली में आयोजित जागरण संवादी में अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से यतीन्द्र मिश्र संग कुछ खास पहलूओं पर खुलकर बात की।

किसी बड़े फिल्मकार ने कहा है कि कैमरे के भीतर जो है वो सिनेमा है और कैमरे के बाहर जो है वो जीवन है। कैमरे की जो जिंदगी पीछे छोड़ आईं हैं, क्या उसकी कमी महसूस करती हैं? जिस कंगना से युवा प्रेरित होते हैं और जो अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं।
मैंने बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था। वो तो बचपन की आयु थी, क्या इस उम्र में मैं उसको याद कर उसकी कमी महसूस करती हूं, शायद नहीं। हालांकि कई बार मैं अपनी उन मित्रों को मिलती हूं। हमेशा नहीं, लेकिन कई बार जब मेरी जिंदगी में कुछ परेशानियां चल रही होती हैं और मैं अपनी उन मित्रों को देखती हूं जो शादीशुदा हैं, जिनके बच्चे हैं, एक सुरक्षित पारिवारिक माहौल में वे दिखती हैं, तो लगता है कि अगर मैंने उनसे अलग चलने का चयन ना किया होता तो जिंदगी कैसी होती।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE