बरेली। खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी ने मंगलवार शाम को दुनिया को अलविदा कर दिया। बता दें वो काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर सुनकर खानकाह-ए-नियाजिया पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो चुकी है। तो साथ ही परिवार में भी माहौल गमजदा है। खानकाह-ए-नियाजिया से जुड़े कासिम नियाजी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। तो अस्पताल लेकर जाते इससे पहले ही उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि शब्बू मियां नियाजी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका लगातार डायलिसिस भी चल रहा था।
– टीम न्यूज़ अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 150