माफिया अशरफ का करीबी रहा लल्ला गद्दी गिरफ्तार,

News updateupBareilly News: माफिया अशरफ का करीबी रहा लल्ला गद्दी गिरफ्तार, बीते दिनों ही छूटा था जमानत परलल्ला गद्दी पर बरेली जेल में बंद रह चुके माफिया अशरफ को सुविधाएं पहुंचाने का आरोप लग चुका है। इसी प्रकरण में लल्ला कई माह तक जेल में रहा। कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है।बरेली में पार्षद की शिकायत पर बारादरी थाना पुलिस ने माफिया अशरफ व सद्दाम के करीबी लल्ला गद्दी को गिरफ्तार कर लिया। उसका शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।62 चक महमूद के पार्षद अनीस सकलैनी ने बारादरी पुलिस से बस्ती के कुछ लोगों की शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक अनीस ने कहा था कि यह दबंग लोग इस तरह से मिट्टी का भराव डलवा रहे हैं कि नगर निगम के नाले का पानी रुक गया है। इससे हजियापुर क्षेत्र की एक बस्ती से होने वाली जल निकासी अवरुद्ध हो गई है और बस्ती में जलभराव हो रहा है।भी जिक्र किया कि लल्ला गद्दी की शह पर दबंग मिट्टी भराव डलवा रहे हैं। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोषी मिलने पर आरोपी लल्ला गद्दी का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।
बीते दिनों ही जमानत पर बाहर आया है आरोपी
बरेली जिला जेल में बंद रहे व प्रयागराज में मारे गए माफिया अशरफ का साला सद्दाम इन दिनों बदायूं जिला जेल में बंद है। अशरफ के बरेली में रहने दौरान सद्दाम ही जेल में उससे मुलाकात की सेटिंग कराता था। सद्दाम ने इसके लिए गद्दी समाज के स्थानीय युवाओं से दोस्ती गांठी जिनमें लल्ला गद्दी शामिल था।

प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड के बाद जब अशरफ और सद्दाम पर शिकंजा कसा तो लल्ला गद्दी की भूमिका भी सामने आई। तब लल्ला गद्दी पर बिथरी व बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वह काफी समय से जेल में था। कुछ समय पहले ही वह जेल से निकला है।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE