लॉरेंस और सलमान खान 11 साल पहले करने वाले थे साथ फिल्म, लेकिन ..बाजी मार गया यह …

Salman khan And Lawrence: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभी वह “सिकंदर” फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। लेकिन 11 साल पहले सलमान खान लॉरेंस के साथ एक फिल्म करने वाले थे। जिसपे खूब चर्चा शुरू हुई थी। लेकिन आखिर में अक्षय ने कैसे बाजी मारी, चलिए जानते हैं।

” मुनि” नाम की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म 2007 में आयी थी जिसे जनता ने बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। फिर 2011 में डायरेक्टर ने इसका दूसर पार्ट ( सीक्वेल ) बनाने का एलान किया। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर “राघव लवारेन्स ‘ थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे, जिसके बाद कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान खान इस पॉपुलर हॉरर फिल्म ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। यह प्लानिंग वो अपने भाई सोहेल खान के साथ कर रहे थे। वहीं सलमान खान और राघव लॉरेंस पहली बार साथ काम करने वाले थे।

पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब पता लगा कि ‘कंचना’ के डायरेक्टर राघव लॉरेंस इसका हिंदी रीमेक बनाने के लिए इंटरेस्टेड हैं। सलमान खान और लॉरेंस इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए साथ आने की प्लानिंग करते रहे, पर आखिर में अक्षय कुमार बाजी मार गए थे।

11 साल पहले साथ आने वाले थे सलमान-लॉरेंस
‘कंचना’ के हिंदी रीमेक बनने की बात चली, पर यह पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद सलमान खान ने फिल्म से बाहर होने का फैसला ले लिया। फिर पता लगा कि वो Dookodu के हिंदी रीमेक में काम करेंगे। पर मामला बिगड़ा क्यो था यह कोई नहीं जानता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाने के लिए राघव लॉरेंस उत्सुक थे। वहीं दूसरी ओर सलमान खान अपने भाई सोहेल के साथ इस फिल्म में काम करना चाहते थे। ऐसे में सोहेल फिल्म का डायरेक्शन करना चाहते थे, जिसके लिए लॉरेंस तैयार नहीं थे। वो हिंदी रीमेक को भी बनाना चाहते थे, जो हो नहीं पाया तो मामला फंस गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट से पता लगा कि वन मोशन पिक्चर्स के एडवाइजर विक्रम सिंह फिल्म में सलमान खान को देखना चाहते थे। इसलिए अरबाज खान को फिल्म ‘कंचना’ दिखाई गई थी। इस दौरान सोहेल खान भी वहां मौजूद थे। लेकिन आखिर में सलमान खान के साथ यह पिक्चर नहीं बन पाई। कई सालों बाद यानी 2020 में ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाया गया। इस फिल्म का नाम था ‘लक्ष्मी बॉम्ब’। अक्षय कुमार लीड रोल में थे, जिसे राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। पर कोविड के चलते यह थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाई थी, जिसे ओटीटी पर लाना पड़ा था।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE