Team News Update बरेली। पंजाबी महासभा द्वारा लोहड़ी की शाम बेटियों के नाम एक कार्यक्रम पंजाबी महासभा ने बनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशांक भाटिया प्रांत संघ संचालक राष्ट्रीय स्वंय सवेक संघ , दुर्विजय सिंह शाक्य क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज क्षेत्र भाजपा , रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन , अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर उमेश गौतम महापौर बरेली , रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष , राजीव गुंबर विधायक, सहारनपुर , हरविंदर कुमार साहनी विधायक पलिया, मनिकन्डन एजी आईएएस उपाध्यक्ष बीडीए ,अनिरूद्ध सिंह डिप्टी कमिश्नर एसआईवी राज्यकर , उमेश कठेरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में निशांत परुथी प्रदेश अध्यक्ष पंजाबी समाज , प्रवीण सेठी राष्ट्रीय संयोजक पंजाबी समाज ने भाग लिया। और इन सभी अतिथियों का हार फूल शॉल मोमेन्टो देकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नव जन्मी बच्चियों का सम्मान किया गया।
पंजाबी महासभा विगत कई वर्षों से सेवा के जो कार्य कर रही है वह किसी भी रूप में हों समाज हित में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है और हर जरूरत मंद तक अपनी सेवा पहुँचाती है- आज उसी कड़ी में समाज को एक जुट करने के लिए और अपनी संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाने के लिए गुरुवार को लोहड़ी का कार्यक्रम किया। पारम्परिक रूप से लोहड़ी 13 या 14 को होती है इसलिए हर परिवार अपने घर में लोहड़ी को मनाता है और अपने परिवार में खुशियाँ बाटॅती है नयी जन्मी बच्चों की और घर आयी नव वधू की, लेकिन पंजाबी महासभा ने एक नयी परम्परा शुरू की कि नव जन्मी बेटी की भी खुशियाँ मनाने का समाज से आहवान किया जिसका परिणाम यह हुआ कि बेटों के साथ बेटियों के आने पर जोर-शोर से खुशियाँ मनायी जाने लगीं।
लोहड़ी पर्व मनाए जाने की एक मान्यता है कि इस त्यौहार की उत्पत्ति दुल्ला भट्टी की कहानी से जुड़ी है जो पंजाब के एक प्रसिद्ध नायक थे और उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था अपनी बहादुरी के कारण वह पंजाब के लोगों के लिए एक नायक बन गए। लगभग हर लोहड़ी के गीत में उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शब्द होते हैं।
कार्यक्रम में शिरिश मल्होत्रा अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश , अमित सेठी उदय डंग , नमित गुलाटी , सुनील घई , डॉ महेन्द्र सिंह वासु , कृष्णा कुमार, अमित आहूजा, कुलदीप अरोरा, डॉ. पुनीत सरपाल , मोती लाल दुआ , संजीब सोई , चेतन तनेजा , आनन्द मोहन सिंह , नीरज छाबड़ा , मन्नू पाल , गुरप्रीत सिंह मधोक , रूपाली सिंह का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संजय आनन्द, गुलशन आनन्द, अमित अरोड़ा, अशोक अरोड़ा एमपी सिंह, यतिन भाटिया, अजय जेटली, देवराज चंड़ोक, संजीव आनन्द, संजीव सोई, मनीषा आहूजा, नेहा साहनी, प्रिंस सोढ़ी, रोहित सबरवाल, शिव मक्कड़, संजीव गुलाटी, नमित गुलाटी, नीतू पुरी, नीतू सेठी आदि तमाम लोगों ने कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई।
