गोरखपुर,यूपी। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में प्रेमिका समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि सनहा गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने के प्रकरण में इन दोनों को पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपित समेत दो अन्य की तलाश में क्राइम ब्रांच के साथ ही पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की भोर में सनहा गांव के रहने वाले आजाद और उसकी प्रेमिका ज्योति रहस्यमय हालत में लापता हो गए। युवक के घर के पीछे खेत में दोनों की खून से सनी चप्पलें मिली थीं। घटना के बाद ज्योति के स्वजन घर में ताला बंदकर फरार हो गए। तब युवक के स्वजन ने हत्या की आशंका जताई। अगले दिन राप्ती नदी में आजाद का शव मिला। पुलिस ने आजाद की मां सोनमती देवी की तहरीर पर प्रेमिका ज्योति उसके चचेरे भाई विजय निषाद, दीपक निषाद, विजय की भाभी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। तलाश में जुटी पुलिस ज्योति व दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। मुख्य आरोपित विजय व महिला की तलाश में छापेमारी चल रही है। दो बाइक सवार चार युवकों ने चुराई बाइक गगहा थाना क्षेत्र के गड़ही के राजी टोला निवासी योगेंद्र यादव सिहाइजपार के एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। सोमवार की शाम साढ़े छह बजे वह स्कूल से लौट रहे थे। गांव से पहले बाइक खड़ी कर खेत की तरफ गए। उसी दौरान दो बाइक सवार चार युवक आए और उनकी बाइक लेकर राउतपार की तरफ बाइक लेकर फरार हो गए।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी