सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर ,लोगो को मिलेगी चैन की राहत

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार से जेट ईंधन की कीमतें बढ़ा दी हैं और वाणिज्यिक एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।मोदी सरकार ने आम लोगों को तोहफा दिया है। हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है।बढ़ती मेह्गाई को देखते हुए मोदी सरकार ने आम लोगो को अच्छा तोहफा दिया है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 20 रूपए काम कर दी है। आपको एक बात बता दें की कंपनियों ने घरेलू सिलिंडर 14.2 किलोग्राम की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है IOCL की वेबसाइट के अनुसार यह बदले हुए रेट 1 मई से लागू कर दिए जायेंगे।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटे

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक कम कर दिये हैं। दिल्ली में दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में सिलेंडर के रेट 20 रुपए तक कम हुए। अब यहां सिलेंडर 1859 रुपए में मिलेगा। मुंबई में सिलेंडर 19 रुपए कम होकर 1698.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए का हो गया है।

घरेलू सिलेंडर के दाम नहीं बदले

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803, कोलकाता में ₹829, मुंबई में ₹802.50 और चेन्नई में ₹818.50 में मिल रहा है। आम ग्राहकों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE