मलिक इवेंट्स का स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया 26 मई को

बरेली। बरेली में 26 मई को मलिक इवेंट्स फाइनल प्रोग्राम मिस्टर एंड मिस इंडिया फेस 2024 का फाइनल होने जा रहा वही शुक्रवार को मलिक इवेंट्स के कार्यक्रम संचालक समीर मलिक ने न्यू गुप्ता कर बाजार सैटलाइट जैसिका गुप्ता मेकअप स्टूडियो में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समीर मलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले 3 महिनो से की जा रही है उत्तराखंड के भी कई शहरों में मलिक इवेंट्स ने ऑडिशन लिए हैं बरेली में इसका 26 मई को फाइनल शो युगवीणा लाइब्रेरी कैंट में होना हैं। कार्यक्रम संचालक समीर मलिक ने बताया कि मलिक इवेंट की ओर से शो होने जा रहा है जिसका टाइटल है स्टार मिस्टर एंड मिस मलिक इवेंट्स बरेली में अपना पहला शो कराने जा रहा है। 26 में को युगवीणा लाइब्रेरी शाम 7:00 से यह शो शुरू होगा मलिक इवेंट से इससे पहले उत्तराखंड के रामनगर काशीपुर किच्छा यूपी के रामपुर ,मुरादाबाद ,लखनऊ, शाहजहांपुर सहित कई जगह पर ऑडिशन लिए हैं इस शो मेल फीमेल किड्स मलिक इवेंट्स के शो में शाहजहांपुर, दिल्ली ,अहमदाबाद, मेरठ, उत्तराखंड से भी कई बच्चे इस शो में प्रतिभा करेंगे। इस दौरान लव शर्मा, अशी सिंह, जूही गुप्ता,समीर मलिक, अंशुल, विकार राव, कारण सिंह, तमाम लोग मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE