बरेली। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने कहा है कि मनौना धाम राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्थान है, सनातन धर्म का एक पुख्ता स्तंभ स्थापित हो गया है।
डॉ सिंह शनिवार को परिवार के साथ मनोना धाम आए थे। उन्होंने खाटू श्याम के दर्शन किए इसके बाद धाम के महंत ओमेंद्र जी से मुलाकात की। उन्होंने महान जी का आशीर्वाद लिया। महंत जी ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर टेलीग्राम संवाद को बताया, मनौना धाम। अद्वितीय स्थान है , सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के लिए महत्वपूर्ण स्थल हो गया है। महंत ओमेंद्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों से समान व्यवहार करना, अपाहिज़ों और बीमार लोगों को विशेष प्राथमिकता देना उनके जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। महाराज जी के चेहरे पर शालीनता और तेज़ अपने में बहुत महत्व रखता है। सब कुछ होते हुए भी विनम्र व्यवहार सादगी उनका विशेष आभूषण है। डॉ सिंह ने महाराज जी से मुलाकात के बाद वाराणसी आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मनोना धाम में जो भी आ रहा है वापसी में उन्होंने संतुष्ट होकर जाते हुए देखा जो अपने में बहुत बड़ी बात है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी