Manba Finance IPO: फाइनेंस सेक्टर का जलवा! 224 गुना सब्सक्राइब हुआ ये आईपीओ, ग्रे मार्केट में क्या है हाल?

Manba Finance IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों की बाढ़ सी आ गई है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की लिस्टिंग के बाद शेयर बाजार में मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है. आईपीओ में एप्लीकशन के आखिरी दिन इसे 224.05 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं ग्रे मार्केट में भी ये स्टॉक धमाल मचा रहा है.

IPO में सभी तरह के निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मनबा फाइनेंस लिमिटेड एक वित्तीय कंपनी है जो मुख्य रूप से दोपहिया वाहनों के लिए कर्ज देती है. कंपनी का आईपीओ 23 सितंबर 2024 को सब्सिक्रिप्शन के लिए खुला था.

IPO के जरिए 1,25,70,000 नए शेयर जारी करेगी कंपनी
मनबा फाइनेंस लिमिटेड अपने इस आईपीओ के तहत 150.84 करोड़ रुपये में कुल 1,25,70,000 नए शेयर जारी करेगी. इसमें ओएफएस शामिल नहीं है. आज यानी सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन बोली लगाने वाले निवेशक इस आईपीओ पर टूट पड़े. मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को कुल 223.12 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है. आईपीओ से आने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी की भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा.

कब लिस्ट होगा मनबा फाइनेंस
गुरुवार, 26 सितंबर को निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा. जिसके बाद शुक्रवार, 27 सितंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. अगले हफ्ते 30 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है.

GMP कितना है
निवेशकों से मिले बंपर समर्थन के बीच ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. बुधवार, 25 सितंबर को मनबा फाइनेंस के शेयर 58 रुपये यानी 48.33 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि लिस्टिंग होने तक मनबा फाइनेंस के शेयरों के जीएमपी प्राइस में और उछाल आ सकता है. इस आईपीओ की लिस्टिंग 178 रुपए के करीब होने का अनुमान है.

क्या काम करती है कंपनी?
मनबा फाइनेंस लिमिटेड मुख्य रूप से मुंबई में स्थित है. लेकिन, यह अन्य शहरों में भी अपनी सेवाएं प्रदान करती है. मनबा फाइनेंस लिमिटेड अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी करती है ताकि ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकें.

डिस्क्लेमर: यहां हमने आपको स्टॉक्स को लेकर जानकरी दी है. स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें.

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE