मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत किया विवाह, फिर मांगा दहेज

बरेली, देवरनियाँ। कोतवाली क्षेत्र देवरनिया के एक गांव निवासी विवाहिता पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 11 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री समूह विवाह योजना के तहत मोहम्मद सरजीत पुत्र एजाज अहमद निवासी गिरधरपुर के साथ हुआ था। उसके ससुराल जनों को सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले 35000 रुपए भी प्राप्त हो गए थे। उसके विवाह में उसके ससुराल के सभी सगे संबंधी मौजूद रहे थे। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार घर में उपयोग संबंधित समस्त सामान आदि भी दिया था जिसमें उसके पिता का तीन लाख पचास हजार भी खर्च हुआ था। जब निकाह की बारी आई तो सरजीत व उसके समस्त परिवारजन मारुति कर धीरे की मांग करने लगे सब उसके माता-पिता ने उन्हें काफी समझाया लेकिन उसके ससुरालीजन अपनी मांग पर अड़े रहे। जब उसके माता-पिता ने कहा कि उनके पास जितना रुपए था वह खर्च कर दिया अब कर नहीं दे सकते तो उक्त सभी ने विवाह स्थल से गालियां देते हुए वहां से चले गए तथा कहा कि अब किसी कीमत पर उसके साथ निकाह नहीं करेंगे। विवाहिता उक्त प्रकरण से काफी परेशान है। उसने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए विवाह के प्रमाण पत्र व ऑनलाइन विवाह की रसीद भी पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE