बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने मुस्लिम मतदाताओं से चुनाव से पहले ही नोटा दबाने की अपील कर चुके हैं लेकिन लोगो ने अपील को सीरियस न लेके अपना वोट डाला मुस्लिम बहुल इलाके में आईएमसी प्रमुख की अपील का ज्यादा असर नहीं दिखा।
वही खुद मौलाना तौकीर रजा नहीं गए वोट डालने, इसका कारण उन्होंने ने अपनी तबियत ठीक न होना बताया। ” मौलाना की तबीयत पूरे दिन ठीक नहीं रही जिसकी वजह से वह मतदान करने नहीं जा सके” आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने कहा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 76