मुरादाबाद,यूपी। मुरादाबाद की यूनिवर्सिटी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एक एमबीबीएस के छात्र ने सुसाइड कर लिया है। गुरुवार 04 जुलाई को छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। बता दें की यह यूनिवर्सिटी परिसर में हुई तीसरी घटना है। इससे पहले भी 1 जुलाई को एक महिला प्रोफेसर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी तथा 9 जून को बीबीए छात्र। यह तीनों घटनाओं में समानता यह है कि इनमें से किसी में भी कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है।
मुरादाबाद के टीएमयू (TMU) में एमबीबीएस के छात्र ने चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटककर जान दे दी। वह रांची के रहने वाले थे। पुलिस और प्रबंधन ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है। चार दिन पहले महिला प्रोफेसर की लाश हॉस्टल में मिली थी। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में 25 दिन में यह तीसरी मौत है। लगातार हो रही सुसाइड से स्टूडेंट्स में दहशत का माहौल है।
कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र में दिल्ली रोड़ स्थित टीएमयू के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के छात्र ओशो राज उर्फ बसु की लाश कमरे में फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बारे में मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पिता की पहले ही हो चुकी मौत
एसपी सिटी ने बताया कि झारखंड के रांची के रहने वाले ओशोराज से जुड़ी घटना की तहकीकात की जा रही है। बताया जा रहा है कि ओशो राज एमबीबीएस करने के बाद टीएमयू से एमडी एनेस्थीसिया पीजी की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उसका शव फंदे से लटका मिला है। झारखंड रांची के ओल्ड एमबी रोड़ कत्थार टोली निवासी ओशो राज चौधरी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसके पिता डॉ. अपूर्व चौधरी झारखंड में सीएमओ थे उनकी पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि ओशो की मां पूनम चौधरी रांची गवर्नमेंट इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी