मंत्री संजय निषाद ने मछली पालकों को केसीसी पर बिना गारंटी ₹1.60 लाख का लोन देने की घोषणा

Newsupdateup:- खबर उत्तर प्रदेश से  संजय निषाद ने किसानों के लिए आयोजना के बारे में विचार किया देखइए क्या है… केसीसी पर मछली पालक को बगैर गारंटी मिलेंगे 1.60 लाख: संजय निषाद
मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने मछली पालकों को केसीसी पर बिना गारंटी ₹1.60 लाख का लोन देने की घोषणा की। उन्होंने मछली पालकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए।विभाग के मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में पट्टाधारक मछली पालकों के साथ संवाद किया। उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारियों को मछली पालकों की समस्याओं को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। संजय निषाद ने मछली पालकों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा, मत्स्य पालक को केसीसी पर बगैर गारंटी के 1.60 लाख का लोन सरकार दे रही है।कहा कि केसीसी पर गारंटी के साथ 3 से 3.50 लाख रुपये के लोन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। संजय निषाद ने लीड बैंक मैनेजर को कैं प लगाकर पट्टाधारक मछली पालकों के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनाने की निर्देश दिए। केसीसी एक सप्ताह में मुहैया कराने का लक्ष्य दिया। मंत्री ने मछली पालकों से समस्याओं के बारे में जानकारी की। संजय निषाद ने बताया कि पट्टा मिलने के बाद नि:शुल्क बीमा किया जाता है। व्यक्ति की मृत्यु 2.50 से 5 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। चोटिल होने पर 25 हजार रुपये की मदद दी जाती है। मंत्री ने पट्टाधारकों को बीमा का प्रपत्र मुहैया कराने के निर्देश दिए। मछुआ कल्याण कोष योजना के तहत्पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज की सुविधा के बारे में जानकारी दी। मंत्री

ने 10 अच्छे मछुहारों को चिह्नित कर दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण के लिए भेजने को कहा। मंत्री ने अधिकारियों दो हेक्टेयर से बड़े तालाबों को समितियों को देने को कहा। अर्द्ध विकसित पोखरों की सूची बनाकर विकसित कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ विश्राम सिंह, एडीएम प्रशासन दिनेश, एसपी सिटी मानुष पारिक, उप निदेशक मत्स्य, जल शक्ति विभाग के अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE