मिस प्राची सिंह वाधवा के सिर सजा मई क्वीन 2024 का ताज

बरेली। बरेली क्लब ने 125वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए मिस मई क्वीन बॉल पेजेंट की मेजबानी की। कोविद 19 के बाद पांच साल के अंतराल के बाद इस बार मई क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 91 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए अपनी प्रविष्टि दाखिल की और अपने प्रवेश फॉर्म भरे। दो दिनों के ऑडिशन के बाद 24 को तीन दिन के प्रशिक्षण सत्र के लिए चुना गया। ऑडिशन मिसेज पूनम हांडा, मिसेज शिवानी बेदी और मिसेज सयुंकता गुप्ता ने लिए थे। सात जजों के पैनल ने मिस सैवी, मिस चार्मिंग, मिस करिश्माई तीन श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया। जिसमें मिस सेकंड रनर अप, मिस फर्स्ट रनर अप, मिस मई क्वीन 2024 विजेता रहेंगे। मई क्वीन 2024 प्रतियोगिता में मिस प्राची सिंह बाधवा ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ताज को अपने नाम किया तो साथी ही मिस कुशमांदिनी गुप्ता प्रथम रनर अप, मिस स्नेहा यादव द्वितीय रनर अप रहीं।


मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जुबिन मिनवाला जीओसी यूबी एरिया थे और सम्मानित अतिथि मेजर जनरल संदीप जसवाल, 6 माउंटेन डिव थे। हर सहाय मल श्यामलाल ज्वैलर्स बरेली इस शाम के मुख्य प्रायोजक थे। साथ ही हीर रांझा, होटल ग्रैंड निर्वाणा, कमर्शियल टोयोटा ग्रुप, होटल रामाडा बरेली, चावला एसोसिएट्स, सूरी फोटोग्राफर्स, होमटॉप, गीताांजली सैलून, केल्विन नेचुरल मिंट्स, मनीलाम लैमिनेट्स, गोयल टेंट्स और बन मक्खन चाय भी प्रायोजकों में शामिल थे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन, ब्रिगेडियर मनीष कुकेरेती ने जूरी, ऑडिशन सदस्यों, पर्यवेक्षकों और प्रतियोगियों को प्रशिक्षित करने वाले मेंटर और कोऑर्डिनेटर को सम्मानित किया। मिस सैवी का पुरस्कार हर्षायमल ज्वैलर्स के मोहित आनंद ने दिया। मिस करिश्माई का पुरस्कार अशोका फोम ग्रुप के नमित गोयल ने दिया। शो की होस्ट मिस पिया शर्मा दिल्ली से आई थीं। उन्होंने क्लब के निदेशक अनंत बीर सिंह के साथ शो को सह-होस्ट किया, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा।


बता दें की इस विरासती संस्थान – बरेली क्लब लिमिटेड – की स्थापना के एक सदी और एक चौथाई का जश्न मनाने के लिए 125 साल का इंतजार था। इस क्लब ने समय की कसौटी पर खरा उतरते हुए हर साल अपने को भारत के सबसे बेहतरीन क्लबों में से एक के रूप में स्थापित किया है, जिसमें पूरे भारत और कुछ विदेशी क्लबों के साथ संबंध हैं। आज इस क्लब में विभिन्न खेल सुविधाएं, अंतरराष्ट्रीय मानकों का जिम और एक स्विमिंग पूल है। क्लब में 3-4 पार्टी हॉल, सदस्यों और उनके मेहमानों के लिए गेस्ट रूम हैं। यहां एक अनोखा डांस हॉल भी है, जो कॉपर स्प्रिंग्स और लकड़ी के पैनलों पर आधारित है, जो देश में बहुत कम हैं।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE