मोदी ने इंटरनेट को गरीबों के घर पहुंचा दिया : बी एल वर्मा

बरेली । मीरगंज विधानसभा के फतेहगंज पश्चिमी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा रहे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उनका ऊर्जापूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, तो कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले कहने लगे कि झाडू लगाने और शौचालय बनाने से क्या होगा? लेकिन आपने देखा होगा, आज हर गांव में हालात बदले हैं।

मोदी सरकार ने जब मोबाइल का डेटा सस्ता किया, गांव-गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले और हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की ठानी, तो कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन वाले कहते थे कि गांव वालों को इसका क्या फायदा? आज हर गांव का युवा सोशल मीडिया का हीरो है। कांग्रेस वालों ने इंटरनेट को अमीरों की चीज बना दिया था। मोदी जी ने इंटरनेट को गरीबों के घर पहुंचा दिया है। इसीलिए आज हर देशवासी का मोदी जी पर अटल विश्वास है और वह 4 जून को एक बार फिर मोदी सरकार बनाने जा रहा है।

बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि यहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं का ऊर्जापूर्ण उत्साह इस बात का परिचायक है की 04 जून को बरेली सीट के साथ भाजपा की सरकार पूरे देश में बनने जा रही है। आश्वस्त हूं कि मीरगंज विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं क्षेत्र के उत्तम विकास के नाम पर मतदान करेगी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक डॉ डी.सी. वर्मा, तेजेश्वरी सिंह, अजय सक्सेना, सोमपाल शर्मा, मुकेश राजपूत, सुरेश गंगवार, के पी राना, विजय गंगवार, संजय चौहान आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE