निजी अस्पताल में प्रसूता की बिगड़ी हालत हुई मौत परिजनों ने किया हंगामा

बरेली : आंवला में पुरैना पर स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसूता की उपचार के दौरान हो गई मौत, परिजनों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। हंगामा देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।आंवला क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर निवासी प्रसूता नीलम पत्नी नेत्रपाल 26 वर्ष को परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मना कर दिया तभी परिजन अपने क्षेत्र की आशा को लेकर आंवला के पुरैना पर स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि प्रसूता की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने मना नहीं किया और उसकी मौत हो जाने के बाद बरेली ले जाने को कहा। परंतु उसकी मौत हो जाने पर परिजन अस्पताल में ही हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस और नायब तहसीलदार शोभित चौधरी ने मामले का संज्ञान लिया और घटनास्थल का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक परिजन अस्पताल में हंगामा करते रहे और कोई तहरीर नहीं दी गई है। अस्पताल का पूरा स्टाफ फरार हो गया।

निजी अस्पताल के डॉक्टर मनीष ने बताया प्रसूता को ओटी में ले जाते समय घबराने के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी तभी उसे बरेली के अस्पताल रेफर कर दिया था परंतु मृतका के परिजन उसे वापस ले आए और हंगामा करने लगे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE