रुद्रपुर में लापता नर्स की हत्या का खुलासा!! मजदूर ने लूट के बाद किया दुष्कर्म, फिर करी बेहरहमी से हत्या

रुद्रपुर,यूके ।   कोलकाता में महिला डॉक्टर की तरह, उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी एक नर्स की हत्या की गयी थी। आज उसी नर्स की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बुधवार को लड़की का कंकाल उत्तरप्रदेश की सीमा पर मिला। इस मामले के आरोपी को पुलिस ने जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मजदूर धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम तुरसा पट्टी थाना साही बरेली ने नर्स के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद उसके मोबाइल और तीन हजार रुपये लूटे थे। आरोपी ने नर्स का गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था।

30 जुलाई 2024 से गदरपुर के इस्लामनगर निवासी एक व्यक्ति की 32 वर्षीय बेटी गायब थी। वह नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में नर्स थी। वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ बिलासपुर की कॉलोनी में रहती थी। उसकी बहन ने 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वह अंतिम बार 30 जुलाई की शाम काॅलोनी के पास दिखी थी। बीते दिनों उसका कंकाल उसकी काॅलोनी को जाने वाली सड़क के पास एक खाली प्लाॅट की झाड़ियों से बरामद हुआ था। परिजनों ने कपड़ाें के आधार पर उसकी शिनाख्त की थी।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE