राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने मतदाताओ को माय बूथ बरेली एप की जानकारी से किया जागरूक

बरेली । राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने देश के मतदाताओं को जिलाधिकारी बरेली/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश में बरेली शहर के विभिन्न क्षेत्रों गांधी उद्यान बरेली, पटेल चौक सीतापुर अस्पताल, राजेंद्र नगर, संजय नगर, जिला छावनी, मतदाताओं के बीच में मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदाताओं को मतदान केंद्र की सुविधाओ से अवगत कराते हुए जानकारी दी थी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में बरेली जनपद बरेली के समस्त मतदाताओं की सुविधा हेतु एक मोबाइल एप माय बूथ बरेली बनाई गई है जिसमें कई भी फैसिलिटी दी गई है इस ऐप के द्वारा आप बरेली जनपद के समस्त 3492 मतदान बूथ लोकेशन संबंधित BLO के बारे में जानकारी मतदान की तिथि और मतदान के दिन बूथ पर कतार में लगे लोगों की संख्या जान सकते हैं साथी साथ मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य 12 वैकल्प फोटो पहचान की भी सूची दी गई है जिसे दिखा कर आप वोट दे सकते हैं इस ऐप के आपके वर्तमान लोकेशन भी किसी भी बूथ की दूरी और वहां तक पहुंचाने का मार्ग का भी पता लगा सकते हैं जिससे आप गूगल मैप की सहायता से आसानी से बूथ तक पहुंच सकते हैं

इस ऐप द्वारा मतदान के दिन किसी भी समय पर किसी भी बूथ पर कतार में खड़े मतदाताओं की संख्या भी दिख जाएगी गर्मी के मौसम में मतदाता अपनी सुविधा अनुसार वोट डालने जा सकते हैं और बिना लंबी कतार में प्रतीक्षा किए वोट डालकर तुरंत वापस आ सकते हैं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान बरेली के मतदाताओं से अपील करती है कि माय बूथ बरेली ऐप को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से लोड कर के अपने बोर्ड की जानकारी लेकर बोर्ड अवश्य डालें जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य,रामकिशोर, जे. आर गुप्ता, रश्मि पूनम गुप्ता, अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,पूनम गुप्ता, प्रिंस सक्सेना, मुकेश मेहंदीदत्ता,डॉ रजनीश सक्सेना, संतोष उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE