चार सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने भविष्य निधि कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

पति-पत्नी को आजीवन निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिले

बरेली । राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने भविष्य निधि कार्यालय पर चार सूत्रीय मांगो को लेकर लेकर मंडल अध्यक्ष ए के अरोरा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक दिया गया ।
मंडल संगठन सचिव आर एस गुप्ता ने बताया कि हमारी चार सूत्रीय मांगे है ई पी एस 95 पेंशनधारी कई सालो से मांग कर रहे है न्यूनतम पेंशन ऱूपये 7500+डी ए, पति-पत्नी को आजीवन निशुल्क चिकित्सा सुविधा, बिना भेदभाव माननीय सुप्रीम कोर्ट निर्णय 4 नवंबर 2022 की सही व्याख्या करते हुए सभी ई पी एस पेंशनरों को उच्च वेतन पर पेंशन स्वीकृति और ई पी एस स्कीम से बंचित सदस्यों को रुपये 5000 रुपए प्रतिमाह निश्चित भुगतान होना चाहिए।

धरना प्रदर्शन में परिवहन निगम , यूपी एग्रो, रबड़ फैक्ट्री ,गन्ना मील , इफ्को , अपट्रान, यू पी एस एफ सी , केंद्रीय बीज निगम एवम अन्य प्राइवेट सेक्टरों के ई पी एस पेंशर्न्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिसमे आर एस गुप्ता, अशोक कुमार मिश्रा, पुनीत गोयलजी, चिरंजीव गौड़, उमेश चंद्र जौहरी, ओ पी शर्मा, जे पी मेहरोत्रा, गंगा प्रसाद लोधी, सुनील कंचन, ऱियासत हुसैन ,वेद पाल, आर के मिश्रा , सन्त प्रकाश शर्मा ,ए के अरोरा , प्रमोद जौहरी, ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE