किन्नर की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ बलात्कार करने का प्रयास

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली किन्नर ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर गोद ली हुई नाबालिग पुत्री के साथ इज्जतनगर थाना क्षेत्र के दबंग एवं हेंकड़ किस्म के लोगों द्वारा बलात्कार की कोशिश करने तथा विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे किन्नर ने बताया कि उसने 10 वर्ष पहले इज्जतनगर थाना क्षेत्र से एक लड़की को गोद लिया था जिसकी अब 12 वर्ष उम्र है। किन्नर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी गोद ली पुत्री अपने भाई बहनों से मिलने के लिए इज्जतनगर थाना क्षेत्र में आई हुई थी, तभी उसके पड़ोस के रहने वाले इकराम ने उसे अकेला देखकर उसका बलात्कार करने का प्रयास किया ,जब वह चीखी चिल्लाई तो उसकी बहन वहां पर आ गई। इकराम ने भी अपने साथियों शाहिद, सलीम पंडित, अमन, इमरान, दाना, शाहरूख, समीर आदि लोगों को बुला लिया। उसको बचाने आई उसकी बहन के सीने पर तमंचा टेंक दिया और कहा कि अगर कहीं पर शिकायत की तो जान से मार देंगे। इसके बाद किन्नर ने इकराम के पास पहुंचकर जब शिकायत की तो इकराम भी हमलावर हो गया और उसने किन्नर को चाकू से मार देने का प्रयास किया। इस हाथापाई में किन्नर के हाथ में चाकू लग गया। उसने बताया कि इकराम और उसके साथी शाहिद, सलीम पंडित, अमन, इमरान, दाना, शाहरूख, समीर आदि पर गैंगस्टर, लूट, बलात्कार जैसे गंभीर मुकदमें जिले के कई थानों में दर्ज है। किन्नर ने खुद की और अपनी गोद ली पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना बदमाशों द्वारा कर देने का अंदेशा जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE