आज रविवार को भारत विकास परिषद की शाखा का अधिष्ठापन समारोह रोटरी भवन, सिविल लाइंस में मुख्य अथिति सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मुख्य वक्ता भारत विकास परिषद के उत्तर मध्य क्षेत्र 1 के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.तरुण शर्मा, प्रमोद शिंघल, प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जौली, महासचिव राहुल यदुवंशी, प्रांतीय संगठन सचिव दिनेश चन्द्र पन्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर वंदेमातरम से शुभारंभ किया तत्पश्चात मुख्य अथिति सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार एवं मुख्य वक्ता डॉ.तरुण शर्मा को भारत विकास परिषद की शाखा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया परिषद एवं शाखा सदस्यों का परिचय प्रांतीय संगठन सचिव दिनेश चन्द्र पन्त ने कराया, महाचिव राहुल यदुवंशी ने शाखा महादेव नगरी के नवनियुक्त संरक्षक जे.सी.काला,अध्यक्ष राजेंद्र मनोहर,सचिव मुकेश कुमार सक्सेना उपाध्यक्ष विपिन गर्ग,कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, महिला संयोजिका श्रीमती मीरा मोहन, संयोजक सम्पर्क गुलशन आनन्द, संयोजक पर्यावरण वीरेन्द्र कुमार आर्या, संयोजक संस्कार प्रवीन कालरा एवं सदस्यों को शपथ दिलवाई, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने शाखा अध्यक्ष को चार्टर दिया मुख्य अथिति ने अपने संबोधन में संचालन शाखा सचिव मुकेश कुमार सक्सेना ने किया और अंत में शाखा अध्यक्ष राजेंद्र मनोहर ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया।
आज के समारोह में डा.अनिल सक्सेना, वेदप्रकाश, डॉ. पंकज शर्मा, ज्योति खुराना, संजय नेगी, हर्ष वर्धन, अवधेश पाण्डे, संजीव सक्सेना, दामोदर लोहानी, अवधेश शर्मा, अनिल सक्सेना, राजेश कुमार गुप्ता आदि लोगो की सहभागिता रही।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी