बरेली । फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोबाइल व्यापारी राजीव शर्मा की पुत्री का चयन सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। छात्रा सौम्या शर्मा पढ़ाई में शुरू से ही होशियार रही है। अब चयनित छात्रा सौम्या शर्मा को 5 अगस्त 2024 को दोपहर में पठानकोट के कमाडेंट कमाडिंग अधिकारी को रिपोर्ट करनी होगी। छात्रा के पिता राजीव शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी ने बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में बहुत मेहनत की अब उसका चयन सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ परिवार के साथ साथ कस्बे के लोगों में भी बहुत खुशी है। इस दौरान प्रेमपाल गंगवार, एडवोकेट इमरान अंसारी,मयंक सिंह, असद अंसारी, गणेश दत्त उपाध्याय,जगदीश गंगवार आदि तमाम लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि छात्रा सौम्या शर्मा ने सैन्य नर्सिंग में लेफ्टीनेंट के पद पर कामयाब होकर कस्बे का नाम रौशन किया है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी