बरेली,यूपी। बरेली में दीपोतसव पर सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और रियाल स्टेट और बर्तन बाजार की चमक और खनक बढ़ गयी है। धनतेरस पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ेगी। सभी सेक्टरों में ग्राहकों की आवाजाही को देखते हुए अबकी बार कारोबारियों ने बीते वर्ष से दो सौ करोड़ रुपये ज्यादा (करीब आठ सौ करोड़ रुपये) का कारोबार होने का अनुमान जताया है।
मान्यता है कि धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में जो सामान खरीदा जाता है, उसकी सकारात्मक ऊर्जा से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन बाजार में पहुंचने वाला प्रत्येक व्यक्ति कोई न कोई सामान खरीदकर ही घर लौटता है। इसमें सोने, चांदी के गहने, गिन्नी, पुराने सिक्के, बर्तन, होम एप्लायंसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की खरीद के साथ गृह प्रवेश और बैनामे भी खूब होते हैं। गहने, ऑटोमोबाइल्स की एडवांस बुकिंग है। रियल एस्टेट सेक्टर में बैनामें के लिए निबंधन कार्यालय में खरीदारों ने रिकॉर्ड स्लॉट बुक किए हैं। खाद्य प्रतिष्ठानों में भी रौनक है।
फूल व तांबे के बर्तनों की मांग ज्यादा
बर्तन कारोबारी वरुण मनचंदा के मुताबिक अब पीतल, एल्युमिनियम के बजाय लोग तांबे और फूल के बर्तनों की ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि इन धातुओं में खाद्य पदार्थों के सेवन से शरीर में क्षारीय गुण बढ़ते हैं। इसके अलावा ब्रांडेड बर्तनों की भी जमकर बिक्री का अनुमान है। तांबे के नॉन स्टिक बर्तन ट्रेंड में हैं। इन पर कंपनी की ओर से गारंटी भी है।
हल्के वजन और कम कैरट के भी गहने
सोने की बढ़ती कीमतों के चलते अब बाजार में हल्के वजन और कम कैरट यानी 16, 18, 20 कैरट के गहने सराफा कारोबारियों ने मंगा रखे हैं। कोलकाता, मुंबई, मेरठ की हल्के वजन में डिजाइनर गहनों का स्टॉक है। टेंपल डिजाइन गहने भी हैं। क्षमतानुसार लोग खरीदारी करेंगे। ईयर रिंग, रिंग, चेन, ब्रेसलेट की मांग ज्यादा होगी। चांदी की पायल, सिक्के, कड़े, चेन, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, बर्तन की मांग ज्यादा होगी।
सिक्कों को परखकर करें खरीदारी
सराफा कारोबारी सुदेश अग्रवाल के मुताबिक धनतेरस पर गहनों के साथ ही सोने-चांदी के सिक्कों की भी जबरदस्त मांग होती है। बाजार में पुराने सिक्कों का भरपूर स्टॉक है, पर लोगों को खरीदते समय उन्हें परखने का सुझाव दिया है। साथ ही, नए सिक्कों पर हाॅलमार्क की मुहर देखने के लिए भी कहा है, ताकि खरीदारी जेब पर भारी न पड़े।
धनतेरस पर खुलेगा कार्यालय, होंगे बैनामे
एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव के मुताबिक धनतेरस पर बैनामों के लिए स्लॉट फुल हैं। सदर प्रथम, द्वितीय कार्यालय में 99-99, तहसील स्तर के निबंधन कार्यालय में 66-66 स्लॉट हैं। ऐसे में धनतेरस के दिन देर शाम तक निबंधन कार्यालयों में कामकाज होगा। जिले में करीब छह सौ बैनामे होने का अनुमान है। कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जरूरी व्यवस्थाओं के निर्देश संबंधित रजिस्ट्रार को दिए गए हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी