उधर का पैसा वापस मांगने पर दबंगों ने महिला के घर में घुस कर की मारपीट, SSP को लगाई गुहार

बरेली,यूपीl उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना बिथरी चैनपुर की रहने वाली परवीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि मेरा लड़का मों० शाहिद सऊदी अरब में काम करता है। उसकी दोस्ती सुल्तान पुत्र सरताज निवासी बीसलपुर जिला पीलीभीत से है, उसने मेरे लड़के मों० शाहिद से 50,000 रुपये उधार 1 माह के लिए मांगे थे।

जिस पर शाहिद ने सऊदी अरब से उसके खाते में डाल दिए अब जब मेरे लड़के ने रूपये मांगे तो पैसे देने में आना-कानी करते हुए पैसे देने से इंकार कर दिया। सुल्तान की रिश्तेदारी मेरे गाँव में है वह दिनांक 27.09.2024 को गाँव आया तब मैंने उससे रूपये मांगे तो वह माँ बहन की गंदी गाली देने लगा और वहाँ से अपने रिश्तेदारों के यहाँ गया।

फिर शाम के 8 बजे मैं अपने घर में थी, तभी सुल्तान के साथ सैनउद्दीन, नसीमउद्दीन पुत्रगण जैनउद्दीन शब्बू और मुन्ना पुत्रगण अहमद हुसैन नजरउद्दीन पुत्र खैरुउद्दीन समरूउद्दीन पुत्र जमालउद्दीन इंतजार पुत्र जमालउद्दीन, नफीस नईमउद्दीन, मुजाहिद, अनीस पुत्र समीर उद्दीन यासीन पुत्र बुंदन मियां आदि घर में घुस आये सुल्तान के हाथ में तमंचा था और लोगों पर भी हथियार थे घर में घुसते ही इन लोगों ने लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी मेरे पति बचाने आये तो उनके साथ मारपीट की व मुझसे छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ दिए जिससे मैं बेईज्जत हुई शोर शराबा सुनकर मेरे परिचित आ गए तभी सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए प्रार्थी के पति ने उसी समय थाना बिथरी चैनपुर को एक शिकायत प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE