बरेली,यूपी। थाना क्योंलड़िया के ग्राम बबूरे की रहने वाली शबीना पत्नी बद्री प्रसाद ने एसएसपी से शिकायत की है कि उसने अपनी एक जमीन बेची थी इसी बीच गंगाधर पुत्र गेदन लाल उसके पास आया और वह बोला मुझे रुपए की बहुत जरूरत है मुझे डेढ़ लाख रुपया दे दो बद्री प्रसाद और शबीना ने उसकी बातों पर विश्वास करके डेढ़ लाख रुपया उसको दे दिया जब बद्री प्रसाद ने अपने रुपए मांगे तो इन लोगों ने एक राय होकर धमकाना शुरू कर दिया।
17 अगस्त 2024 को गंगाधर का भाई लक्ष्मण पप्पू भोला बाबा टीपू आने एक राय होकर उसके घर में घुस गए और उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए जब उसने थाना क्योंलड़िया में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने हल्की धारा मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन मुलजिमों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और पुलिस उसे परेशान कर रही है मजबूर होकर सोमवार को वह अपना सामान लेकर परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने जा रहा है।
बद्री प्रसाद का कहना है कि जिन लोगों के खिलाफ शिकायत किया वह दबंग लोग हैं उसे उल्टा तमंचा लेकर धमका रहे हैं और कोई भी उसकी मदद करने पर राजी नहीं है बद्री प्रसाद ने मुस्लिम लड़की से शादी की है । मुझे लगातार धमकी मिल रही है मकान पर भी कब्जा कर लिया है मजबूर होकर आज वह एसएसपी दफ्तर आया हु और यहां उसने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर परिवार के साथ जा रहा है और वही धरना देगा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी