सट्टा लगाते एक गिरफ्तार दो फरार वीडियो हुआ वायरल तो हुई कार्यवाही

बरेली। किला थाना क्षेत्र के नवदिया का सट्टा लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, ये वायरल वीडियो एक्स के मध्यम से बरेली पुलिस के एक्स हैंडल पर पहुंचा जिसपर एडीजी बरेली जोन ने तत्काल मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिस पर थाना किला पुलिस ने एक सट्टा लिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि सट्टा लगवाने वाला व्यक्ति आरिफ और उसका मुंशी बाबू फरार हो गया। दरअसल शहर के हर तरफ पहले सट्टा लिखा जाता था, जिसकी लत के शिकार लोग अपने घरों का खर्चा तक भूलकर सट्टे में नंबर आने के लालच में सट्टा लगाते थे और इसी कारण उनके घरों में खाने तक के लाले पड़ जाते थे, कुछ लोग तो इसमें इतने मानसिक बीमार हो गए की दिनभर की हर हरकतों को देखते और उसी के माध्यम से अगले दिन सट्टे के नंबर को लगाते। फिर पुलिस ने सट्टे पर कठोर कार्रवाई शुरू की और सट्टा लगाने वालों की संपत्तियों को भी कुर्क करने का जब बरेली में अभियान चला और सट्टे में अकूत संपत्ति बनाने वाले लोगों को जेल भेजा गया तो फिर सट्टा लगाने वालों में खौफ पैदा हो गया। कुछ समय तक बरेली में सट्टा लगवा रहे लोग दहशत में रहे, मगर सट्टे में अंधाधुंध कमाई करने वाले अपने उस मोह को त्याग ना सके और उन्होंने एक नया तरीका इजाद किया। अब यह लोग पहले की तरह पर्ची ना लिखकर मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए सट्टा लगाते हैं। ऐसा ही एक सट्टा लगाने का वीडियो किला थाना क्षेत्र के नवदिया का सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया न्यूज़ पोर्टल पर वायरल होने के बाद अधिकारियों तक एक्स के माध्यम से पहुंचा।

एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी बरेली अनुराग आर्य को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद एसएसपी बरेली ने थाना किला पुलिस को वायरल वीडियो की सत्यता जानते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तब थाना किला पुलिस हरकत में आई और नवादिया के सट्टाकिंग आरिफ के घर पर छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें आरिफ के घर से सट्टा लिख रहे अजीज मियां पुत्र नबी हुसैन निवासी सैदपुर हॉकिंस को पकड़ लिया, जबकि सट्टाकिंग आरिफ और उसका मुंशी बाबू अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। मौके से एक कापी बरामद हुई जिस तीन पेजों पर सट्टे के नंबर लिखे हुए थे और दो मोबाइल बरामद हुए जिसमें एक मोबाइल में लॉक लगा हुआ था तथा दूसरे मोबाइल में सट्टे के नंबर व्हाट्सएप के जरिए आरिफ को सेंड किए हुए थे। सट्टा एक ऐसा कलंक है जिसको लालच के चलते रिक्शा चलाने वाले, रेडी वाले और गरीब तबके के लोग पैसों के लालच में लगाते हैं और उससे भी ज्यादा बर्बादी के कगार पर पहुंच जाते हैं। लोगों के घरों में फांके तक होते हैं। सट्टा लगवाने वालों के खिलाफ एक ऐसे कड़े कानून की आवश्यकता है जिससे कि सट्टा लगवाने वाले ख्वाब में भी इस तरीके का अपराध करने से बाज आएं।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE