बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के एडीएम कंपाउंड के सामने फाइनेंस कंपनी वालों की गुंडागर्दी सड़क पर नजर आई आपको बता दें युवक अपनी पत्नी बच्चो के साथ अस्पताल बच्चे को दिखाने जा रहा था रास्ता में एडीएम आवास के पास फाइनेंस कंपनी के दो लडको ने मोटरसाइकिल के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसकी मोटरसाइकिल रोक ली और चाबी निकाल ली महिला और उसके पति के साथ बदसलूकी करने लगे महिला ने बताया में अपने बच्चे को लेकर अस्पताल डॉक्टर को दिखाने जा रही हूं दोनों युवकों ने महिला और उसके पति के साथ बस बदसलूकी करते रहे महिला की एक नही सुनी और चाबी निकाल ली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने किसी को मोटरसाइकिल फाइनेंस कराई थी इसने जमानत ली थी मोटरसाइकिल बाला किस्त जमा नहीं कर रहा है। मोटरसाइकिल दूसरे शहर में चल रही है शुक्रवार को फाइनेंस के दोनो लडको ने इसको जाते हुए देख लिया एडीएम आवास के पास कृषि विभाग के सामने पत्नी पत्नी बच्चा सहित रोक लिया मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और दोनो में कहासुनी शुरू हो गई इतने में भीड़ इकट्ठी हो गई जब पुलिस को फोन करने लगे कोतवाली का फोन लगा नही तभी फाइनेंस कंपनी के युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी