पुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना हटाने व बाबरी मस्जिद को तीन गुम्बब्द वाली मस्जिद लिखने का विरोध

देश से भाई चारा खत्म करने की 

हो रही साजिश: असलम मियां

बरेली। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष शहजाद अली के नेतृत्व में एक ज्ञापन केंद्रीय शिक्षा मन्त्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा जो डीएम के न होने पर एडीएम ई को दिया गया। उन्होंने ने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित कक्षा 3 की हिन्दी, अंग्रेजी, गणित व नई दुनिया हमारे आसपास जो इवीएस कि जगह लेती है उसकी किसी भी अपडेट की गई पाठ्यपुस्तक में प्रस्तावना शामिल नहीं है।

पुरानी इवीएस पुस्तक लुकिंग अराउंड और रिमझिम 3 में प्रस्तावना शामिल थी। इसी तरह नई अंग्रेजी पाठ्य पुस्तक पूर्वी में राष्ट्रीय गान शामिल है जबकि संस्कृत पुस्तक दीपकम में राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत दोनों शामिल है लेकिन प्रस्तावना को छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया की प्रस्तावना संविधान का लघु रूप है और राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत मौलिक अधिकार और कर्तव्य इसका स्थान नहीं दे सकते। एनसीईआरटी ने कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की पाठ्य पुस्तक में भी संशोधन किया है जिसमें बाबरी मस्जिद शब्द को हटा दिया है जिसकी जगह तीन गुंबद वाली संरचना के रूप में सन्दर्भित किया गया है। यह प्रकरण स्पष्ट तौर पर ऐतिहासिक तत्वों के साथ छेड़छाड़ है। इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई इमारत को बाबरी मस्जिद ही कहा है लेकिन यह बदलाव सुप्रीम कोर्ट की अवमानना भी मानी जानी चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि प्रस्तावना हटाने एवं बाबरी मस्जिद की जगह तीन गुंबद वाली संरचना लिखने वाले अधिकारियों के खिलाफ सात कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शहजाद अली , महानगर अध्यक्ष आफताब आलम , मोहम्मद हसनैन ,अवनीश बक्शी, आफताब आलम ,आसिफ, शाहजीम मलिक नाजिम खान मोहम्मद आरिफ मोहम्मद कासिम फिरोज खान इलियास खान मुस्ताक अली अजहरुद्दीन साजिद मलिक अरशद खान साकिब अली सोहिल नितिन कवि आदि मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE