एनीमिया उन्मूलन के लिए शिविर का आयोजन

बरेली, भमोरा। आयुष्मान भारत स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के सहयोग से एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा गर्ल्स हाई स्कूल बलाई में एक शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 46 बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई जिसमें 14 बच्चे अनामिक पाए गए अनामिक पाए गए सभी बच्चों को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड नीली गोली दी गई। तथा बच्चों को आयरन की नीली गोली का महत्व बताया गया। तथा इस विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री पंकज मौर्या ने बच्चों की एचवी जांच करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।एनीमिया की भी जानकारी दी और स्वयं हीमोग्लोबिन की जांच करवा के बच्चों को प्रोत्साहित किया। हीमोग्लोबिन की जांच एच बी मीटर के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के प्रोत्साहन एवं महत्वपूर्ण जानकारी के लिए मझगांव ब्लॉक से किशोर स्वास्थ्य परामर्श दाता श्री अवधेश कुमार शर्मा ने किशोर किशोरियों में एनीमिया के कारण लक्षण एवं उपचार तथा वृद्धि में विकास के बारे में बताया। तथा सीकेडी टीम की क्लस्टर कोऑर्डिनेटर अनु ने संतुलित आहार एनीमिया से बचाव की जानकारी दी। इस सफल कार्यक्रम को संपन्न करने में सीकेडी टीम कलस्टर कोऑर्डिनेटर अनु का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में सीएच ओ रुकुम सिंह, एएनएम अंकित सक्सेना सहित आशा विनीता, बीना एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती मीना सिंह के द्वारा पोषण संबंधित स्टॉल लगाया गया।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE