News update up :- कर्मचारियों के बीच स्पोर्टस मीट की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
बरेली । स्वच्छता ही सेवा 2024 में दिए गये कार्यक्रम के अनुसार मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में स्थायी एवं आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से लगाए गए कर्मचारियों के बीच स्पोर्टस मीट की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनके प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ प्रतिभागियों में महिला दौड़ 100 मीटर प्रतियोगिता सरकारी कर्मचारी हेतु चयनित प्रतिभागी चित्रा प्रथम, उर्मिला द्वितीय , पुष्पा तृतीय ,रानी चतुर्थ रही। महिला दौड़ 200 मीटर प्रतियोगिता सरकारी कर्मचारी हेतु चयनित प्रतिभागी में चित्रा प्रथम, गंगा द्वितीय, उर्मिला तृतीय ,पुष्धा चतुर्थ रही। महिला दौड़ 400 मीटर प्रतियोगिता सरकारी कर्मचारी हेतु चयनित प्रतिभागी में चित्रा प्रथम , उर्मिला द्वितीय , पुष्पा तृतीय, रानी चतुर्थ रही । पुरुष दौड़ 100 मीटर प्रतियोगिता सरकारी कर्मचारी हेतु चयनित प्रतिभागी में रामेश्वर उरांव प्रथम, मो० शफी खा द्वितीय ,अभय सिंह तृतीय , संजय चतुर्थ रहे। 400 मीटर पुरूष दौड़ प्रतियोगिता आउटसोर्स स०मित्र श्रेणी हेतु चयनित प्रतिभागी में हनी प्रथम, जयराम द्वितीय,विकास तृतीय, अनिल चतुर्थ रहे।
100 महिला वर्ग मीटर दौड़ प्रतियोगिता आउटसोर्स स०मित्र श्रेणी हेतु चयनित प्रतिभागी में सुमन प्रथम , रचना द्वितीय,पुष्पा तृतीय, सविता चतुर्थ रही।
200 मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता आउटसोर्स स०मित्र श्रेणी हेतु चयनित प्रतिभागी में सुमन प्रथम पुष्पा देवी द्वितीय ,रचना तृतीय, मीरा
चतुर्थ रही। 400 मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता आउटसोर्स स०मित्र श्रेणी हेतु चयनित प्रतिभागी ने पुष्पा प्रथम ,सुमन द्वितीय , सविता तृतीय रचना चतुर्थ रही। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों द्वारा जनसहभागिता में लोगों के सहयोग से नकटिया नदी तथा उसके किनारे की सफाई का कार्य किया गया, जिसमें लगभग 200 कर्मचारियों ने भाग लिया । सफाई अधीक्षक दीप सक्सेना, सफाई निरीक्षक मनोज तिवारी , सहायक सफाई निरीक्षक ,राजेश कुमार मौजूद रहे।