पालकी यात्रा!! नन्दी पर सवार नगर भ्रमण को निकले बाबा महाकाल

जगह - जगह हुआ स्वागत 
बाबा महाकाल की पालकी का

बरेली। शयामत गंज श्री गिरिधेश्वर महादेव, सेठ गिरधारी लाल मन्दिर से गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बाबा महाकाल पालकी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित बाबा महाकाल पालकी यात्रा में देवाधिदेव बाबा महाकाल अपने नन्दी स्वरूप धारण किये हुए भक्तों पर पालकी में सवार होकर नाथ नगरी के भ्रमण को निकले। अध्यक्ष ब्रजवासी लाल अग्रवाल व महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि यात्रा अपने परम्परागत पूर्व निर्धारित मार्ग से पूर्ण हर्षोल्लास, वैभव और दिव्यता के साथ श्री गिरिधेश्वर महादेव स्थित सेठ गिरधारी लाल मन्दिर से सायं 4:00 बजे प्रारम्भ होकर साहू गोपीनाथ, शिवाजी मार्ग, बाँस मण्डी, सिकलापुर, रोडवेज से चौकी चौराहा, बरेली कालेज से कालीबाड़ी होते हुए अपने गंतव्य पर विश्राम हुई।

मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने जानकारी दी कि बाबा महाकाल पालकी का श्रृंगार कलकत्ता’ से आये हुए कारीगरों ने किया। यात्रा में घोष, डी.जे. नासिक बैण्ड, संकीर्तन मण्डल, शंख, झांझ, चन्दन टीम, डमरू दलों ने लोगों में उत्साह भरते हुए नाचने व झूमने पर मजबूर कर दिया साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें पालकी यात्रा की शोभा बड़ा रहे थे।

पंकज दत्त ने बताया शौर्य प्रदर्शन करते हुए मातृ-शक्ति एवं काशी से आये हुए विशाल डमरू मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। हिन्दु समाज के सभी वर्गों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा करके यात्रा का स्वागत किया। पालकी यात्रा में नीरू भारद्वाज, प्रसून सिंह, विवेक मिश्रा, अमित मिश्रा, मुकुल अग्रवाल, प्रियांक अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE