अपनी मांगों को लेकर परिवर्तनकामी और बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

बरेली। परिवर्तनकामी छात्र संगठन व बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन नें नीट परीक्षा में हुई धांधली व बरेली के आर्य समाज अनाथालय को बंद की जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसको लेकर संगठन ने अपनी मांग रखते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा। परिवर्तनकामी के शहर सचिव कैलाश ने नीट की परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा नीट की परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक हैं, उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहें नौजवानों को एक और झटका मिला है। जिससे नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में शासन प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। जिससे छात्रों का परीक्षाओं के प्रति विश्वास हों सकें। वहीं जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। बरेली ट्रेड यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस्लामिया मार्केट में बने 140 वर्ष से आर्य समाज अनाथालय को बंद किया जा रहा है। जिसकी स्थापना महर्षि दयानंद सरस्वती ने की थी। जबकि इसका संचालन ट्रस्ट द्वारा किया जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनाथालय को बंद करके उसकी जगह गुरुकुल की स्थापना की जा रही है। वही अनाथालय में रह रहे बच्चों को निकाला जा रहा है। इसके अलावा जो लोग अभी अनाथालय में मौजूद है, उनको 30 जून तक निकल कर बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में उन्होंने मांग की अनाथालय को बंद ना किया जाए। इससे वहां रह रहे बच्चों का भविष्य खतरे में आ जाएगा। ज्ञापन देने वालों में डॉ अचल अहेरी, रविंद्र कुमार, संजीव मल्होत्रा, मुकेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE