नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग से लोगों को आ रही दिक्कतें

मनमाफिक टैक्स से परेशान सैकड़ों 
लोग काट रहे निगम के चक्कर 
टैक्स विभाग के कर्मचारी भी 
नहीं कर रहे पीड़ित लोगों का सहयोग

बरेली,यूपी। नगर निगम हाउस टैक्स में जीआईएस सर्वे के बाद मनमाफिक बिल आने से जहाँ सैकड़ों लोग परेशान होकर नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं तो निगम के लाख प्रयास करने के बाद भी लोगों की दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी के चलते अब नगर निगम के पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में गृहकर के बिलों के संशोधन में देरी व आवासीय घरों में शटर लगे होने पर उसे व्यवसायिक मानकर बिल भेजने का विरोध किया गया

जिस पर उन्होंने नगर निगम पहुंच कर कर विभाग में इसका विरोध दर्ज किया। पार्षद राजेश अग्रवाल मुख्य निर्धारण अधिकारी से बोले की शटर को कैसे आप आधार बना सकते हो अगर उसमें कुछ व्यवसायिक गतिविधि नहीं हो रही है। पार्षद राजेश अग्रवाल के अनुसार 85 साल के बुजुर्ग ने आवासीय को व्यवसायिक भवन दर्शाने पर आपत्ति लगाई और निगम से सर्वे भी हुआ उसके बाद भी व्यवसायिक का बिल भेज दिया गया। इस पर मुख्य निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने भविष्य में इस प्रकार की खामियों को सही कराने का आस्वाशन दिया तो लोगों की हाउस टैक्स बिलों को लेकर जल्द ही समाधान करने की बात को कहा। तो साथ ही पार्षद सहित दर्जनों लोगों ने महापौर उमेश गौतम को भी ज्ञापन सौंप कर हॉउस टैक्स बिलों को सही कराये जाने की मांग की है जिस पर महापौर ने जल्द ही समाधान देने का आस्वाशन दिया है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE