बरेली, देवरनियां। एक तरफ भीषण गर्मी का सितम ऊपर से बिजली गुल होने से लोग उबल गये। रिछा कस्बे मे मंगलवार को पांच घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही, इसको लेकर लोगों ने नराजगी भी जताई। वहीं भाजपा नेता ने अखबार की कटींग के साथ सोशल मीडिया एक्स पर फिर पोस्ट किया है। कस्बा रिछा चावल नगरी होने के साथ बहेडी विधानसभा से सपा के विधायक अताउर्रहमान का गृहनगर भी है। मगर पिछले कुछ दिनों से बिजली ने हाल बेहाल कर रखा है। जबकि इस समय भीषण गर्मी का सितम भी चल रहा है। मंगलवार को बिजली का हाल बे हाल रहा,दोपहर बारह बजे से गुल हुई बिजली शाम पांच बजे तक नहीं आई इससे नगर वासी उबल गये। परेशान हाल लोगों ने इसको लेकर अपनी नराजगी भी जताई। हालांकि फोन करने पर बिजली महकमे के अफसर और कर्मचारी थोडी देर मे बिजली आपूर्ति चालू होने की बात कहते रहे। वहीं सपा विधायक के भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान ने कहा कि वह बिजली समस्या को लेकर विधायक को अवगत कराएगें। इधर रिछा बिजलीघर के अवर अभियन्ता रामेश गौतम ने बताया कि कुछ काम चल रहा था, जिस वजह से आपूर्ति बाधित रही,जल्दी ही चालू हो जाएगी। भाजपा नेता विपिन गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, चीम सेक्रेटरी, कमिशनर, डीएम, राजूदास जी आदि को अखबार की कटींग लगाकर एक्स पर पोस्ट कर समाधान की मांग की है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी