ट्रांसफार्मर फुंकने से लोग परेशान, बदलने को भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

बदायूं । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने उसहैत विद्युत उपकेंद्र के बिलामई गांव में ट्रांसफार्मर फुकने को लेकर जिला अधिकारी बदायूं के लिए विद्युत विभाग के खिलाफ ज्ञापन सोपा विद्युत कटौती पर पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है विद्युत केंद्र उझानी की भी समस्या को मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने उठाते हुए कहा अब्दुल्लागंज फील्डर खराब पड़ा है गडीफिटर से विद्युत सप्लाई दी जा रही है उन्होंने बताया बहुत कम घंटे विद्युत की आपूर्ति हो रही है तथा नौशेरा गुनौरा वाजिदपुर सिरसौली पर भी नवादा फील्डर विद्युत आपूर्ति बहुत कम घंटे मिल रही है इस तरह जिले में विद्युत कटौती से हाहाकार मचा हुआ है

मंडल के वरिष्ठ उपाध्याय चौधरी सौदान सिंह ने कहा एक तरफ अन्नदाताओं से भगवान रूठ गया है बरसात नहीं हो रही है वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान मौत के घाट उतरा जा रहा रहा है इस तरह चुप होकर बैठने वाले नहीं हैं अगर विद्युत की आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो सड़कों का चक्का जाम करेंगे किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा विद्युत कटौती से खफा भारतीय किसान यूनियन के नेता दिखाई दिए उन्होंने कहा जिला अधिकारी विद्युत कटौती का संज्ञान ले रही हैं परंतु विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से किसानोकी फैसले विशाल गर्मी में पानी के अभाव में धराशाई हो रही हैं जिले के वरिष्ठ नेता श्याम पाल सिंह आर्य ने कहा इस समय किसानों विद्युत आपूर्ति जीवनदायक है जिन किसानों ने धान की रोपाई कर दी कुछ किसान अभी भी धान की रोपाई कर रहे हैं जिले में विद्युत पर आधारित है अन्नदाता यहां पर कोई नहर की व्यवस्था नहीं है इसलिए जिले की विद्युत आपूर्ति बहुत जरूरी है आज दर्जनों की संख्या में किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया इसमें वेदराम रामपाल सिंह उमाशंकर सागर कृष्णपाल सिंह इरफान आदि लोग उपस्थित रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE