कंपनी में लगाकर लोगों की गाड़ियों को रखा जा रहा गिरवीं

बरेली। एसएसपी ऑफिस पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि उसके परिचित व्यक्ति द्वारा एक व्यक्ति को लेकर आया और उसने यह कहा गया कि इस व्यक्ति की पत्नी दिल्ली में भर्ती है और उसके इलाज के लिए 2 लाख 20 हजार रुपए की आवश्यकता है और पैसे देने के एवज में एक कार इनोवा है। यह कहकर गिरवी रखी गई कि यह कार उसके साडू की है फिरोजाबाद में रहते है और 2,20,000 रुपए हड़प लिए गए। जबकि कई कारों को उस व्यक्ति द्वारा कंपनी में लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर अपने पास रख ली उसके बाद इसी तरीके से लोगों के हाथ कई कारे गिरवी रख दी गई हैं।

कुछ दिन पहले गाड़ी मालिक आ गया वो कार को मेरे पास से ले गया पुलिस की धमकी दी 2 लाख 20 हजार भी नही दिए कार ले गया थाना भमोरा पुलिस के पास गए पुलिस ने भागा दिया। फिलहाल मामले में पुलिस उप महानिदेशक बरेली से शिकायतकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। इससे पहले एसएसपी बरेली को कई लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि प्रभाकर द्वारा उनकी गाड़ियों को इफ्को में लगाने के नाम पर ली गई थी अब प्रभाकर ना तो मालिक को उनकी कारों को दिखा रहा है और ना ही वापस कर रहा है । वापस करने पर मारपीट करने को अमादा हो गया। इस बाबत कुछ दिन पहले गाड़ी मालिको ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया था और प्रभाकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी कारों को वापस दिलवाने की गुहार लगाई गई थी।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE