Pilibhit:- किसानों के आरोपबकाया भुगतान को लेकर बजाज चीनी मिल के केन यार्ड गेट पर दो दिन से किसानों का धरना चल रहा था।

Newsupdate upPilibhit: एडीएम ने की अभद्रता तो पुलिस ने डंडा फटकार कर खदेड़ा, चीनी मिल में धरना दे रहे किसानों के आरोपबकाया भुगतान को लेकर बजाज चीनी मिल के केन यार्ड गेट पर दो दिन से किसानों का धरना चल रहा था। किसानों ने एडीएम पर किसानों से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किसानों को डंडा फटकार कर खदेड़ कर भगा दिया और टेंट उखाड़ने का आरोप भी लगाया हैगन्ना के बकाया भुगतान को लेकर बरखेड़ा चीनी मिल में धरना दे रहे किसानों ने एडीएम पर किसानों से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किसानों को डंडा फटकार कर खदेड़ कर भगा दिया और टेंट उखाड़ने का आरोप भी लगाया है। एडीएम, जिला गन्ना अधिकारी और पुलिस के साथ किसानों से समझौता कराने पहुंची थी। वहीं, एडीएम ने सभी आरोपों को गलत बताया। कहा कि किसानों ने अपनी मर्जी से धरना समाप्त किया है।बकाया भुगतान को लेकर बजाज चीनी मिल के केन यार्ड गेट पर दो दिन से किसानों का धरना चल रहा था। किसानों का कहना है कि रविवार सुबह नौ बजे अपर जिला अधिकारी रितु पुनिया, गन्ना अधिकारी और मिल अधिकारी धरना स्थल पहुंचे। कहा कि जितने किसान है वो अपना खाता नंबर बताएं उनके खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। इस पर किसान नेता परमेश्वरी लाल ने सभी किसानों का भुगतान करने को कहा। किसान हरिओम गंगवार के अनुसार इसी बात को लेकर एडीएम और परमेश्वरी लाल में बहस होने लगी। आरोप है कि एडीएम ने परमेश्वरी लाल अभद्रता की। अन्य किसानों से भी अभद्रता की गई। भीम आर्मी के हरीश गंगवार का आरोप है कि समझौते के दौरान कई किसानों को पीटा गया।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE