शहीद चंद्र शेखर आजाद की जयंती पर किया पौधारोपण

बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की जयंती पर पौधारोपण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम एके इंटरनेशनल स्कूल और डी. डी. पुरम शहीद स्मारक पर किया गया। विभिन्न किस्मों के 30 से भी ज्यादा पौधे लगाये गए। पौधारोपण करते समय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि चंद्र शेखर आजाद की स्मृति को अक्षुण बनाने के लिये उनकी जयंती पर पौधारोपण करना प्रशंसनीय कार्य है। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि चन्द्र शेखर आजाद के प्रति असली श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखें। कवि इन्द्र देव त्रिवेदी ने कहा कि आजाद की बहादुरी से ब्रिटिश हुकूमत कांपती थी। सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि युवाओं को चन्द्र शेखर आजाद की देशभक्ति और बहादुरी से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार,अजय कुमार, अविनाश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, मुकेश सक्सेना, प्रकाश सक्सेना , अरुणा सिन्हा के साथ विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चे मौजूद रहे। सभी का आभार क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने व्यक्त किया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE