शोहदों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस, बैंक खातों की जांच शुर, फंडिंग की आशंका

बरेली। हिंदू नाम के आधार कार्ड और आईडी बनाकर समुदाय विशेष की लड़कियों पर डोरे डाल रहे दोनों शोहदों के जेल जाने के बाद उनके नेटवर्क का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। वहीं, शोहदों के बैंक खातों को जांच शुरू हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों को फंडिंग भी दी जा रही थी।

कर्मचारी नगर चौकी के पास तीन दिन पहले इज्जतनगर के परतापुर चौधरी गांव निवासी नौशाद और अमान को दो लड़कियों से बात करते हुए संगठन कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया था। पूछताछ में नौशाद ने अपना नाम राहुल और अमान ने सतीश बताया था। थाने लाकर पूछताछ में असलियत सामने आई। नौशाद के पास पांच और अमान के पास तीन आधार कार्ड मिले। कई में उनकी पहचान हिंदू नामों से थी।

मोबाइल में कई आईडी अलग नामों से थीं। करीब 30 लड़कियों के साथ उनकी चैट व फोटो भी मिले। पूछताछ में पता लगा कि वह काफी समय केरल में रहे हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल जांच को भेजे जा रहे हैं। कॉल डिटेल, सोशल मीडिया अकाउंट व संबंधित आईडी की जांच कराई जाएगी। साथ ही इनके खातों की जांच कराई जाएगी। उसमें कितना और कहां से लेनदेन है, इसकी भी जानकारी की जाएगी।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE