भूतपूर्व सैनिक के साथ पुलिस ने की अभद्रता

बरेली। यूपी के रायबरेली जिले के थाना डलमऊ में अपनी सेवाओं को बेहतर ढंग से करने के लिए सेना पदक प्राप्त भूतपूर्व सैनिक के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष ले कर्नल एल एन त्रिवेदी के नेतृत्व में बरेली जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सरकार पूर्व सैनिकों के साथ थानों में सम्मानपूर्वक व्यवहार करने को कह रही है, मगर डलमऊ थाने में सेना पदक से सम्मानित पूर्व सैनिक हवलदार इंदल सिंह के साथ मामूली बच्चों की लड़ाई के चलते अभद्र व्यवहार किया गया ,उनको यातनाएं दी गईं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों को तुरंत निलंबित किया जाए तथा मामले की जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं इस ज्ञापन की एक प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश गृह सचिव और डीजीपी को भी भेजी गई है।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE