हाईवे पर लूटी पिकअप पुलिस ने 24 घंटे में की बरामद

बरेली : बरेली फतेहगंज पश्चिमी पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस टीम ने हाईवे पर घनेटा के पास हुई बोलेरो पिकअप लूट की घटना को 24 घंटे के अन्दर पर्दाफास कर लूटी गयी बोलेरो पिकअप मय माल व लूट का मोबाईल तथा घटना में लाई गई मोटर साईकिल बरामद कर दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय एसओजी,सर्विलांस टीम द्वारा धनेटा से आगे हाईवे पर रामपुर की तरफ से माल लादकर बरेली आ रही बोलेरो पिकअप UP22BT5230 जिसको अज्ञात तीन मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियो द्वारा रोक कर बल प्रयोग कर लूट लिया गया था। तथा जिसके सम्बन्ध में पप्पू यादव पुत्र लाल सिंह यादव निवासी ग्राम कोईली थाना भोट जनपद रामपुर द्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी पर लिखित तहरीर देकर के आधार पर अज्ञात तीन मोटर साईकिल सवार बदमासों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण द्वरा एसओजी प्रभारी सर्विलांस प्रभारी व थाना प्रभारी की टीम बनाकर अनावरण हेतु कडे निर्देश दिये गये। टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत करने के 24 घंटे के अन्दर ही ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरो का व्यापक सहयोग लेकर अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों में से अर्शदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी स्वालेपुर थाना खजुरिया एवं आकाश दीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम रतनपुरा थाना बिलासपुर जिला रामपुर को गिरफ्तार कर घटना में लाई गई बिना नम्बर की मोटरसाईकिल तथा लूटी गयी बोलेरो पिकअप जिसमें प्लाईवुड लदा है। बरामद कर सफल अनावरण किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा लूटी गयी बोलेरो में फर्जी नम्बर प्लेट लगाने एवं घटना करने में चोरी की मोटर साईकिल एवं कूटरचित ड्राईविंग लाईसेंस प्रयोग करने आदि के आधार पर सम्बंधित धारा में कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी में से एक आरोपी अर्शदीप सिंह थाना बिलासपुर रामपुर से एवं थाना रुद्रपुर उत्तराखण्ड से कई बार जेल जा चुका है। भागा हुआ आरोपी जस्सी पुत्र बलवेन्द्र निवासी सरसखेडा थाना बिलासपुर जिला रामपुर भी एक शातिर लूटेरा है जिसकी तलाश की जा रही है।

पूछताछ में बताया कि हम तीनों चोरी की मोटरसाईकिल से सवार होकर अक्सर बिलासपुर रुद्रपुर आदि स्थानों पर छोटी बडी चोरी एवं छिनैती की घटना कर अपना खर्च कर चलाते रहते थे। सभी शराब का नशा करते है।शनिवार को भी तीनों नें बिलासपुर कस्बे में बैठकर योजना बनाई कि कोई बडा काम करते है। जिससे महिनों तक खर्च चल सके और इसके बाद यह तीनों लोग चोरी की मोटरसाईकिल से बिलासपुर से रात्रि 10 बजे चलकर शीशगढ आने वाले मार्ग पर चल दिये। रास्ते में कई चार पहिया वाहनों को रोकने का प्रयास किया और इसी क्रम में मोटर साईकिल से गिरकर घायल भी हो गये किन्तु सफलता नहीं मिली। तब यह तीनों लगातार चलते हुए शीशगढ़ दुनका धनेटा होते हुए मुख्य मार्ग पर आये तबतक सुबह हो गयी थी। तब इन्होने रामपुर की तरफ से बरेली जा रही एक न्यू पिकअप को जाते हुए देखा और उसके पीछे लग गये कुछ दूर जाकर ओवरब्रिज पर ओवरटेक कर गाडी रुकवाकर यह कहते हुए कि तुमने हमें कट मार दिया है हम घायल हो गए है और चालक को गाडी से उतारकर उसे डरा धमकाकर गाडी लेकर फरार हो गये।वापसी में दो पिकअप में तथा एक मोटरसाईकिल चलाकर मुख्य मार्ग से न जाकर मीरगंज सिंधौली चौराहा से गन्नामिल के रास्ते होते हुए गाँव से घूमते घूमते शीशगढ एवं वहाँ से होकर बिलासपुर तक गये।रास्ते में लूटा गया मोबाईल बंद कर दिया तथा गाडी को गुप्त स्थान पर छिपा दिया एवं गाडी का नम्बर प्लेट बदलकर एवं बॉडी पर पंजाब मेल एवं अन्य धार्मिक चिन्ह अंकित कर उसपर लदे प्लाई को बेचने बहेडी, शेरगढ, सोरहा एएनए के रास्ते बरेली में बेचने जा रहे थे। कि पकडे गये तथा आरोपी जस्सी फरार हो गया। प्लाईवुड बेचने के बाद गाडी को पंजाब ले जाकर बेचने की योजना थी। पूछताछ के आधार पर इनके द्वारा पूर्व में किये गये अन्य अपराधो की जानकारी की जा रही है। अर्शदीप पर पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी धनंन्जय कुमार पाण्डेय एस एस आई पुष्पेन्द्र सिंह दरोगा राजेश रावत अमरजीत सिंह एवं सर्विलांस प्रभारी रामगोपाल शर्मा मय टीम और एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा कांस्टेबल अनुज कुमार मो इरशाद कपिल कुमार चालक मुकेश कुमार थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का पर्दाफास करने वाली एसओजी, सर्विलांस,फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE