थाना प्रभारी बोले जहर खाकर मर जाओ, पीड़िता ने खाया जहर बरेली में इलाज दौरान मौत

बरेली। पीलीभीत में दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस की कार्यशाली से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह थाना प्रभारी पर मरने के लिए उकसाने का आरोप लगा रही है। आरोप है कि थाना प्रभारी ने कहा जहर खा लो इसके बाद युवती ने जहर खाकर तड़प तड़प कर जान दे दी। सीओ सदर विधि भूषण सिंह का कहना है कि जो भी तहरीर मिलेगी उस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।दुष्कर्म पीड़िता थाने पर जाए और थाना अध्यक्ष कह दे कि जहर खाकर जान दे दो। और युवती बात मान कर मौत को गले लगा ले। मामला भले ही आपको यह अजीब लगता हो लेकिन ऐसा आरोप पीलीभीत पुलिस पर लगा हैं। दरअसल थाना अमरिया क्षेत्र की रहने वाली दुष्कर्म पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जहर खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले युवती का बयान भी वायरल हो रहा है। दरअसल पीड़िता का कहना है कि उसका प्रेम प्रसंग क्षेत्र के एक युवक से काफी सालों से चल रहा था। युवती ने उसको काफी पैसा भी दिया और विदेश भेजा। अब युवक जब विदेश से वापस आया तो शादी करने से मुकर गया। जिसके बाद युवती ने पिछले 10 माह पहले आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया और थाने के चक्कर लगाने लगी। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। और कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी युवक से पैसा ले लिया। पुलिस की कार्यशैली से आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और उसने दूसरी जगह 20 अक्टूबर को शादी कर ली। अब पिछले 10 दिन से युवती लगातार थाने में ही आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए चक्कर लगाती रही। लेकिन आरोप है थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह उसका मानसिक शोषण कर रहे थे। आरोप है कल देर शाम एसओ ब्रजवीर सिंह ने युवती से जहर खाकर जान देने के लिए कह दिया। इसके बाद युवती ने जहर खा लिया यह साफ नहीं हो पाया है कि थाने के अंदर जहर खाया या थाने के बाहर। फिलहाल पुलिस ने आनंन फानन में पीड़िता को पीलीभीत जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया जहां आज उसकी मौत हो गई है। मरने से पहले जो पुलिस पर आरोप लगाए हैं उसका वीडियो वायरल हो रहा है। सीओ सदर अब कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।          टीम न्यूज अपडेट।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE