दिनदहाड़े जिला अस्पताल में कट रहीं लोगों की जेबें, पुलिस बेखबर

बरेली। जिला अस्पताल में दवा लेने आ रहे मरीजों की जेब चार दिन से लगातार कट रही जिला अस्पताल चौकी की पुलिस शांत बैठी हुई है। दीपावली की छुट्टी के बाद पूरे समय सोमवार को खुला जिला अस्पताल , जिला अस्पताल में भीड़ ज्यादा आ रही थी जेब कतरे जिला अस्पताल में खुलेआम घूम रहे हैं जिला अस्पताल चौकी की पुलिस शांत बैठी हुई है सोमवार को दवा लेने आया थाना बारादरी क्षेत्र का नत्थू लाल दवा का पर्चा बनवा रहा था उसकी जेब में रखे दो सो रुपए जेब कतरे ने जेब काट ली दो सो रुपए होने के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की घर चला गया , मंगलवार को किला क्षेत्र का मरीज आया उसकी जेब में एक सो पचास रुपए थे उसकी जेब काट ली जिला अस्पताल की चौकी पर शिकायत करने गया चौकी में कोई पुलिस बाला नहीं मिला घर चला गया गुरुवार को दो महिलाओं के पॉलीथिन को काटकर उसमें रखे पर्स को निकाल लिए एक महिला के पर्स में तीन सो रुपए थे दूसरी महिला के पर्स में पांच हजार रुपए थे जेब कतरो के हौसले बुलंद हैं क्योंकि जिला अस्पताल की चौकी सिर्फ नाम की पुलिस चौकी है एक महिला ने चौकी पर जाकर शिकायत की तो दरोगा जी बोले है क्या करे पुलिस सबके पीछे थोड़ी चलेगी महिला रोने लगी जब पत्रकार ने पूछा तुम्हारे रुपए कैसे निकल गए तो दरोगा जी ने महिला से बात नहीं करने दी और महिला को चौकी के अंदर ले गए पत्रकार से बोले रुपए तुम दिलाओगे इसे जो इस से पूछ रहे हो और दारोग़ा जी पत्रकार से नाराजगी जताने लगे क्योंकि उनकी चौकी की बदनामी होगी इसलिए छिपाने लगे। तभी पत्रकार ने सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव से शिकायत की सीओ ने फोन करके दरोगा जी को टाइट किया।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE