एडवांस के नाम पर लाखों की ठगी, अब दे रहा धमकियां आरोपी पर कई थानों में दर्ज है बलात्कार व अन्य मामले बाईपास राणा फायरिंग मामले में भी संलिप्त था आरोपी
बरेली। एक व्यक्ति को राणा के सहयोगी ने प्रापर्टी डीलर बताकर सस्ता प्लाट दिलाने का प्रलोभन देकर चार लाख रुपये बैनामे के रूप में ले लिए। जब प्रार्थी ने प्लाट का बैनामा कराने को कहा तो उसे धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना इज्जतनगर के गांव गुलडिय़ा निवासी रवि पटेल पुत्र स्वर्गीय त्रिलोकी सिंह ने बताया उसकी मुलाकात सन २०२२ में राधे उर्फ प्रवेश कुमार पुत्र खेमकरन से खमरिया थाना बहेड़ी में हुई थी। राधे ने अपना परिचय एक बड़े बिल्डर के रूप में दिया। उसे बढिय़ा और सस्ता प्लाट दिलाने का प्रलोभन देकर चार लाख रुपये एडवांस लिया। और उसे एक प्लाट दिखा दिया। उसके बाद १५ जुलाई २०२२ को रवि पटेल ने उस प्लाट का बैनामा कराने को कहा तो आरोपी ने टालमटोल की। शक होने पर उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद रवि ने इसकी शिकायत थाने में की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं कि। आज उसने इस मामले में एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसने यह भी बताया कि राधे राजीव राणा गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसका नाम मुकदमें में दर्ज होने के बाद भी वह खुलेआम घुम रहा है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी