बरेली। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने आज गठबंधन के नेताओं के साथ फतेहगंज पश्चमी, झुमका चौराहा, परसा खेड़ा, नदोसी, मथुरापुर, सीबीगंज, खड़ाहुआ, बिठौलिया आदि क्षेत्रों में तूफानी दौरे कर अपने समर्थन में वोट की अपील की।
अपने संबोधन में प्रवीण सिंह ऐरन ने कि भाजपा के दस वर्षों के शासनकाल में देश बर्बादी की कगार पर पहुंच गया़ हर तरफ भय व भ्रष्टाचार का आलम है़ ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल कर स्वच्छ सरकार बनाना जरूरी है़ उन्होंने कहा कि इन दस वर्षों में विकास के नाम पर कुछ भी दिखायी नहीं देता। सांसद ऐसा चुनें, जो सड़क से सदन तक जनता की आवाज को उठा सके़ उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण आज हर वर्ग परेशानी का सामना कर रहा है फसल ,बेरोजगारी, अग्नि वीर योजना, महंगाई सरकार की बिसफलता है उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के पक्ष में जन समर्थन मांगा।
उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान को बचाने के लिए माननीय राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक मंच पर हैं इस लिए हम सब गठबंधन के साथ चले और अपने प्रत्याशी को भारी वोटो से विजई बनाएं।
जनसंपर्क में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, जिला प्रवक्ता राज शर्मा,पूर्व पार्षद महेश पंडित, पीसीसी प्रवक्ता योगेश जौहरी, दिनेश दादा ,दिनेश यादव,के के शर्मा, धीरज दीक्षित, कमलेश ठाकुर संगीता कौशल कुमकुम शर्मा,फिरोज खान, रमेश चंद श्रीवास्तव कौशल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी