बरेली। प्रीमियर एग्री फूड ( प्रयाग मिल्क & मिल्क प्रोडक्ट ) कंपनी ने एक डीलर मीट का आयोजन किया। जिसमें कंपनी ने अपने प्रयाग मिल्क और मिल्क प्रोडक्टस के नए लोगो की लांचिग की। आयोजन में प्रदेश भर से सभी डीलर पहुंचे। इस दौरान कंपनी के एमडी आशीष गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर नए लोगो की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रयाग मिल्क ने अब पनीर भी नए कलेवर में लांच किया है। कंपनी यहां पर करीब पिछले 15 वर्षों से काम कर रही है। बताया कि नए कलेवर का पनीर जर्मन टेक्नोलॉजी से एक मशीन द्वारा तैयार किया जाता है।
बताया कि आईआरसीटीसी के रेलवे के द्वारा अलग-अलग शहरों में अलग-अलग जगह तक प्रोडक्ट्स पहुंचाया जा रहा है। साथ ही बताया कि प्रयाग मिल्क लड्डू, पेड़ा और मिठाई भी बनाता है। जिसे मंदिरों में प्रसाद के रूप उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा बहुत जल्द कंपनी चिप्स भी कई फ्लेवर में बनाने वाली है। आयोजन में आए सभी डीलर्स को उपहार भी दिए गए। इस दौरान बिजनेस हेड आशीष जायसवाल, सीएमडी जगमोहन आदि मौजूद रहे।
– टीम न्यूज़ अपडेट यूपी