माधौगढ़ ,जालौन। एक प्रसूता महिला ने घर पर ही हुई डिलीवरी के दौरान चा बच्चों को जन्म दिया शारीरिक पुष्ट न होने से उनकी मृत्यु हो गई ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम शहवाजपुर गोहन निवासी श्रीमती देवकी पत्नी रवि राजपूत गर्भवती थी , आज समय पूरा होने पर उसके घर पर ही डिलीवरी हो गई। प्रसूता महिला श्रीमती देवकी ने चार संतानों को जन्म दिया जिसमें दो पुत्रिया एवं दो पुत्र शामिल थे । इस आश्चर्यजनक घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । चार बच्चों के एक साथ गर्भ में रहने के कारण वह शारीरिक रूप से पुष्ट नहीं थे इस कारण डिलीवरी के कुछ समय बाद एक एक कर सभी नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई । डिलेवरी के बाद परिजनो ने जननी व नवजात शिशुओं को सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर कुलदीप राजपूत एवं महिला चिकित्सक डॉक्टर पूजा राजपूत ने उन्हें चिकित्सकीय अभिरक्षा में लेकर समुचित उच्चस्तरीय उपचार प्रारंभ कर दिया है । लेकिन शिशुओं की हालत गंभीर होने के कारण जच्चा सहित जिला अस्पताल रिफर किया गया किंतु रास्ते में सभी शिशुओं की एक एक कर मृत्यु हो गई।
– टीम न्यूज़ अपडेट यूपी